रुधौली नगर पंचायत में नाली निर्माण को लेकर सभासद की शिकायत, जांच में लीपापोती के आरोप
बस्ती/उत्तर प्रदेश— रुधौली नगर पंचायत में नाली निर्माण कार्य में अनियमितता और निर्धारित मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराये जाने की पहली शिकायत वार्ड के सभासद पंकज सिंह 21 जून 2025 को किये थे, उनका आरोप है कि तब से उनकी शिकायत पर अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट में गोल-मोल जवाब देकर मामले को टरकाया जा रहा है.
रुधौली नगर पंचायत के वार्ड 8, इन्दिरानगर के सभासद पंकज सिंह ने जून में जिलाधिकारी बस्ती को संबोधित शिकायती पत्र में उनके वार्ड में नाली निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के विपरीत कराने और मनमाने तरीके से चयनित स्थल के अलावा अन्य स्थानों पर नाली का निर्माण कराने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी.
![]() |
सम्पूर्ण समाधान दिवस, रुधौली तहसील में जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्या रखते सभासद पंकज सिंह |
लेकिन अब अगस्त माह आ चुका है, सभासद को अपने शिकायत का उचित समाधान नहीं मिला है. यहीं नहीं, सभासद ने उसी दिन स्थानीय तहसील रुधौली में लगने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी इसी मामले की शिकायत की थी. जिसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता स्वयं मौजूद थे. फिर भी सभासद का कहना है कि शिकायत पर गोलमोल जवाब देकर मामले को निस्तारित कर दिया गया.
जून में सभासद के वार्ड स्थित बसतपुर में मेन सड़क के किनारे नाली का निर्माण कराया जा रहा था. जिसपर सभासद ने आपत्ति जाहिर की और जांच के बाद ही निर्माण कार्य करने की मांग की थी.
बस्ती खबर से बात करते हुए सभासद पंकज सिंह ने बताया कि वार्ड में एक-एक मीटर की नाली बनाने को आया था लेकिन आधा-आधा मीटर की नाली बनवाई जा रही है. जिससे पानी निकलेगा ही नहीं. उन्होंने कहा, “नाली निर्माण का कोई भी इस्टीमेट मुझे नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ मेन-मेन प्रोजेक्ट पर कोटापूर्ति का काम करा कर भुगतान करा लिया गया है. 10x1 के मसाले से आंगनवाडी भवन का निर्माण हो रहा है. मैंने काम भी रुकवा दिया है. मेरे शिकायत की जांच बार-बार EO और ADM साहब के पास आ रहा है. निस्तारण में लीपापोती की बात कही जा रही है.”
सभासद ने आरोप लगाया कि, “ऊपर से नीचे तक सबको महीना जाता है इसलिए कोई इस मामले पर सुनवाई नहीं कर रहा है.”
सभासद की शिकायत पर अवर अभियंता की रिपोर्ट
21 जून को सभासद द्वारा किये गए शिकायत पर रुधौली नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को, अवर अभियंता द्वारा प्रेषित रिपोर्ट में बताया गया है कि, “शिकायतकर्ता (पंकज सिंह) की उपस्थिति में नाली का स्थलीय निरीक्षण किया गया. नगर पंचायत में कराया गया कार्य मानक के अनुरूप व गुणवत्ता परक एवं संतोषजनक है.”
हालांकि, सभासद इसपर आरोप लगाते हैं कि जब मैंने उनके निर्माण कार्य का इस्टीमेट मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया. अगर सब काम मानक के अनुरूप है तो इस्टीमेट और अन्य डिटेल बताने में क्या समस्या है.
सभासद ने कहा कि अब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को किया हूँ, उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी.