10 साल की लंबी जद्दोजहद के बाद शिक्षक दंपति को मिला संतान सुख, डॉक्टर सोमा शा गुप्ता बनीं उम्मीद की किरण
बस्ती (यूपी): दस वर्षों से संतान सुख से वंचित एक दंपति के घर आखिरकार बच्चे की किलकारी गूंजी। यह खुशी संभव हो सकी बस्ती स्थित श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सोमा शा गुप्ता के अथक प्रयासों से।
फिरोजाबाद जनपद के मूल निवासी और वर्तमान में बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती स्थित महाजन इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत 38 वर्षीय भागेंद्र कुमार की शादी फरवरी 2015 में कुमारी बिनीता के साथ हुई थी। शादी के बाद कई वर्षों तक संतान सुख न मिलने पर दंपति ने फिरोजाबाद, गोरखपुर, लखनऊ और दिल्ली तक इलाज कराया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
भागेंद्र ने बताया कि परिवार पूरी तरह निराश हो चुका था। इसी बीच एक परिचित मो. एतशाम ने उन्हें बस्ती के श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल में डा. सोमा शा गुप्ता से मिलने की सलाह दी। सितंबर 2024 से इलाज शुरू हुआ और एक साल के भीतर ही 26 सितंबर 2025 को उनकी पत्नी बिनीता ने बेटे को जन्म दिया।
डा. गुप्ता ने बताया कि बिनीता को कुछ हार्मोनल समस्याएँ थीं। समय पर इलाज और देखभाल के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गईं और गर्भधारण कर सकीं। उन्होंने कहा कि अब तक ऐसे सैकड़ों दंपतियों को उन्होंने संतान सुख दिलाने में सफलता पाई है।
हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने डा. सोमा शा गुप्ता को धन्यवाद देते हुए दंपति को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।